रणवीर ने कृतिका को किया Kiss, क्यों नहीं जड़ा थप्पड़? अरमान बोले- उनकी नीयत...

9 Aug 2024

Credit: Instagram 

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें कृतिका के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी ने उन्हें किस किया था.

अरमान का रिएक्शन

जैसे ही अनिल कपूर ने बताया कि टॉप-5 से कृतिका बाहर हो गई हैं, रणवीर उठे और उन्होंने कृतिका को गले से लगाया फिर गाल पर KISS किया था.

इस दौरान अरमान मलिक का गुस्से वाला रिएक्शन भी कैप्चर हुआ. अब यूट्यूबर ने अपने व्लॉग में रणवीर के जेस्चर पर रिएक्ट किया है.

अरमान ने कहा- आपकी सोच और आंखें दोनों गलत हैं. वो 52 साल का इंसान सम्मानजनक है. रणवीर ने मुझे और कृतिका को अपने बच्चों की तरह ट्रीट किया था.

जब कृतिका शो से जा रही थी, तब रणवीर तेजी से उठकर आएं और कृतिका को गले लगा रहे थे. जैसे बॉलीवुड में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स गले लगते हैं.

साइड हग करते हैं. वैसा ही वहां पर हुआ था. मैंने बहुत अच्छे से देखा था वो वीडियो. अपनी सोच को थोड़ा बदलो.

पायल ने कहा कि रणवीर ने उन्हें भी गले से लगाया था. औरत को छूने के तरीके से इंटेंशन का पता चल जाता है. हमें पता है रणवीर शौरी की नीयत खराब नहीं थी.

रणवीर-कृतिका के बीच का ये किस्सा इसलिए भी इतना वायरल हुआ क्योंकि शो में  पत्नी को बस सुंदर कहने पर अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ा था.

सुंदर शब्द पर इतना गुस्सा करने वाले अरमान ने क्यों रणवीर की किसिंग पर रिएक्ट नहीं किया. लोगों ने ये तक पूछा- क्यों अरमान ने रणवीर को थप्पड़ नहीं मारा?