20 May 2024
Credit: Instagram
एक्टर अरमान मलिक यूट्यूब का पॉपुलर नाम हैं. रील्स और व्लॉगिंग के जरिए अरमान आज करोड़ों के मालिक हैं.
सिद्धार्थ कनन को अरमान और उनकी दोनों पत्नियों ने इंटरव्यू दिया. इस दौरान कपल से उनकी नेटवर्थ पर सवाल किया गया.
पहले तो अरमान इसका जवाब नहीं दे रहे थे. पायल और कृतिका सवाल को इग्नोर करती दिखीं. आखिर में एक्टर ने इसका खुलासा किया.
अरमान कहते हैं- 100-200 करोड़ रुपये हमारी नेटवर्थ है. ये सब हमने यूट्यूब के जरिए कमाया है. ये सब ढाई साल पहले की कमाई है.
उन्होंने कहा- कोविड जब खत्म हुआ तब मेरी 11 किश्ते गाड़ियों की थी. गाड़ी उठाने वाला कोई नहीं था. तब हमारे पास 35 हजार रुपये थे.
फिर टिकटॉक ने क्रिएटर्स को 2-2.5 लाख रुपये देने शुरू किए थे. जब मैं चंडीगढ़ आया तो 50 हजार रेंट पर फ्लैट लिया था. दो एडिटर थे, उन्हें सैलरी देता था, घर चलाना होता था. किस्त भरता था.
टिकटॉक से जो ढाई लाख मिलते थे उसमें से 15-20 हजार बचते थे. उसके बीच में मैं फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम करने लगा. सब चीजों को बढ़ा दिया था.
अरमान ने बताया पहली बड़ी कमाई से उन्होंने एनिमल फार्म खोला. मालूम हो, एक वक्त था जब अरमान तंगी में जीते थे. उनके पास ना फेम था, ना पैसा.
यूट्यूबर के मुताबिक, उनकी बिल्डिंग में 10 फ्लैट हैं. जिसमें से 4 फ्लैट में वो रहते हैं. 6 फ्लैट अपनी टीम को दे रखे हैं.
अरमान यूट्यूब, इंस्टा, फेसबुक जैसे सभी सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव हैं. वो और उनकी पत्नियां म्यूजिक वीडियोज से भी कमाते हैं.
यूट्यूबर ने कहा- मेरे घर में सब कुछ दोनों पत्नियों के नाम पर है. कल को अगर कोई मुझे घर से निकाल भी दे, तो ये लोग ना सोचे मेरे बच्चे के लिए क्या है.
सब चीजें बराबर हैं. सब इनके लिए है. अगर ये दोनों मुझे भगा देती हैं तो सारा साम्राज्य इनके पास रहेगा, मेरे पास कोई धन नहीं बचेगा.