3 NOV
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अटकलें हैं उन्होंने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य संग चौथी शादी की है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद अरमान और उनकी दोनों बीवियों ने क्लियर किया था कि एक्टर ने लक्ष्य से शादी नहीं की है. ये सरासर गलत अफवाह है.
अब लक्ष्य ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. यूट्यूबर के एक व्लॉग में लक्ष्य ने ट्रोल्स के शादी पर किए कमेंट्स पर रिएक्ट कर पूरा सच बताया है.
एक यूजर ने लक्ष्य से कहा अरमान को राखी बांध दो, शादी की अफवाह खत्म हो जाएंगी. यूट्यूबर के साथ भाई का रिश्ता बना लो. क्यों राखी के वक्त भाग जाती हो?
इसके जवाब में लक्ष्य ने एक्टर को राखी बांधने से साफ इनकार किया. क्लियर किया कि उनका भाई है, उसे ही वो राखी बांधेंगी.
उन्होंने कहा- मेरे पास मेरा भाई है. जो घर में रहता है. क्या मैं रक्षाबंधन पर घर जाकर उसे राखी नहीं बांधूंगी? यहां थोड़ी मैं किसी को बांधूंगी.
लक्ष्य ने बताया वो बचपन से करवाचौथ का व्रत रखती हैं और आगे भी रखेंगी. अरमान के साथ व्रत तुड़वाने वाला कॉमेडी वीडियो था.
करवाचौथ की मेहंदी में संदीप नाम लिखने पर लक्ष्य ने कहा- संदीप नाम के बहुत से लोग हैं. मेरी पर्सनल लाइफ है. उसे रिवील नहीं कर सकती.
मालूम हो, अरमान की चौथी शादी की बात करवाचौथ फोटोज के बाद उड़ी. जब सजी-धजी लक्ष्य संग उनकी तस्वीरें और व्रत खुलवाने का वीडियो आया.