BB: शिवानी संग भिड़ी यूट्यूबर की दूसरी पत्नी, हुई धक्का-मुक्की, 'गांव की छोरी' ने पकड़ा चाकू फिर...

23 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में यूपी के गांव की शिवानी कुमारी अपने बेबाक अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं. 

आपस में भिड़ीं शिवानी-कृतिका

शिवानी हमेशा खुलकर अपनी बात सबके सामने रखती हैं. लेकिन अब शिवानी की यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका संग लड़ाई हो गई है. 

शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें शिवानी और कृतिका आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

वीडियो में देख सकते हैं कि किचन एरिया में शिवानी और कृतिका एक दूसरे को झूठा बोलकर लड़ रही हैं. 

लड़ाई में दोनों अपना आपा खो बैठीं और एक दूसरे के साथ फिजिकल हो गईं. दोनों को धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. 

कृतिका शिवानी पर चिल्लाते हुए कहती हैं- मैं तेरे हाथ तोड़ दूंगी. वहीं, शिवानी कहती हैं- मुझसे दूर रहो. मुंह पर क्यों चढ़कर आ रही हो.

शिवानी जब कृतिका से लड़ रही होती हैं तो उनके हाथ में चाकू होता है. हालांकि, वो इसलिए अपने हाथ को पीछे ही रखती हैं. 

हालांकि, लड़ाई के दौरान शिवानी के हाथ में चाकू देखकर लव कटारिया उनसे वो छीन लेते हैं.

बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड में एक टास्क के दौरान भी शिवानी और कृतिका के बीच हाई वोल्टेज लड़ाई दिखने वाली है.