Source: Instagram
22 Feb 2023
एक्टर ने दोनों प्रेग्नेंट बीवियों को मारा थप्पड़! बेबी शावर से पहले लड़ीं सौतनें, मचा बवाल
अरमान मलिक को क्यों आया गुस्सा?
लो जी... जिसकी उम्मीद नहीं थी वो हुआ. आपको भी ये जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने अब क्या नया बवाल कर दिया है.
अरमान ने सारी हदें पार करते हुए अपनी दोनों प्रेग्नेंट बीवियों पर हाथ उठाया है. बेबी शावर से पहले पायल-कृतिका को थप्पड़ जड़ा.
क्यों चौंक गए ना आप भी. यूट्यूबर का व्लॉग सामने आया है जिसमें उन्होंने गुस्से में पत्नियों को चांटा मारा.
कृतिका इस बात पर नाराज हुईं कि उनके घरवाले बेबी शावर के लिए आने वाले हैं. और पायल ने पूरा घर बिखेरा हुआ है.
इस बात पर दोनों में बहस होती है. तभी कृतिका की मां आती हैं. दोनों को लड़ते देख वो गुस्सा होती हैं.
गुस्से में गिफ्ट नीचे फेंक देती हैं. पत्नियों की लड़ाई देख अरमान आते हैं और कृतिका को जोर से चिल्लाने पर डांटते हैं.
इसी बीच अरमान आपा खो बैठते हैं और पायल-कृतिका को थप्पड़ जड़ते हैं. मगर सरप्राइजिंग ये है कि ये सब प्रैंक था.
जी हां. पायल-कृतिका ने ये प्रैंक किया था. अरमान ने दोनों को थप्पड़ मारने की बस एक्टिंग की थी.
Video Credit: Instant Bollywood
इस प्रैंक में अरमान शामिल नहीं थे. उन्होंने बीच में आकर थप्पड़ का ट्विस्ट डाला.
Video Credit: Instant Bollywood
थप्पड़ मारने की एक्टिंग करते हुए अनजाने में पायल को हल्की सी लग जाती है. अरमान का हाथ उनके कान को छूकर निकलता है.
Video Credit: Instant Bollywood