27 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर अरमान मलिक की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी है. अरमान अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी नजर आए थे.
इस रियलिटी शो में विशाल पांडे ने अरमान की पत्नी कृतिका को लेकर कुछ बातें कही थीं जिनके बाद यूट्यूबर ने गुस्सा होकर उन्हें चांटा मारा था.
अब ऐसा ही कुछ यूट्यूबर ने दोबारा किया है. अरमान मलिक का अपनी पत्नियों पायल और कृतिका संग एक म्यूजिक वीडियो आया है, जिसका नाम 'म्हारो पल्लो लटके' है.
इस बीच यूट्यूब ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी पहली पत्नी पायल मलिक संग बैकस्टेज बात करते दिख रहे हैं. वहीं यूट्यूबर की दूसरी पत्नी को कुछ लड़के ताड़ रहे हैं.
दो लड़के कृतिका मलिक को देखते हुए कह रहे हैं, 'देख भाभी क्या माल लग रही हैं.' ये बात अरमान सुन लेते हैं. इसके बाद वो शख्स को पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ देते हैं.
यूट्यूबर के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को विशाल पांडे संग हुए उन्हें पचड़े की याद आ गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस वीडियो को देख विशाल की याद आ गई. क्या थप्पड़ मारा था.'
अरमान मलिक अपनी दो बीवियों और अपने लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में रहते हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी पायल और कृतिका को भी कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.