Top News: सुशांत के घर में एक्ट्रेस को दिखा साया? तीसरी शादी की तैयारी में यूट्यूबर!

19 OCT

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की कंट्रोवर्सी चर्चा रही. वहीं टीवी वर्ल्ड से बिग बॉस 18 सुर्खियों में बना रहा. जानें और क्या खास हुआ.

'टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है. हालांकि अभी तक मूवी की रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बाद भी सलमान खान ने बिग बॉस के वीकेंड का वार शूट किया. सेट पर 60 से ज्यादा लोगों ने एक्टर की पहरेदारी की.

सलमान को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फिर धमकी मिली. मैसेज में सलमान-लॉरेंस के बीच की दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे गए.

मैसेज में ये भी लिखा है कि 'इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.' मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है.

सोमी अली ने कहा कि सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए. सोमी ने बताया कि वो लॉरेंस से बात कर शांति और माफी की पहल करना चाहती हैं.

दिव्या खोसला कुमार और करण जौहर के बीच फिल्म 'जिगरा' को लेकर जंग छिड़ी. दिव्या का आरोप है मेकर्स फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं, जबकि थिएटर्स खाली पड़े हैं. 

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने 13 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट करने की खबर को कंफर्म कर दिया है. कुशाल का कहना है उनकी शादी में अभी वक्त है.  

राधिका आप्टे मां बनने वाली हैं. लंदन के फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म प्रमोट करने आईं राधिका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सबको सरप्राइज किया.

यूट्यूबर अरमान मलिक को मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक होते स्पॉट किया गया. फिर उनकी तीसरी शादी की चर्चा होने लगी, लेकिन ये खबरें झूठी हैं.

अदा खान, सुशांत के घर में रहती हैं. एक्ट्रेस से पूछा गया- कभी घर में सुशांत की मौजूदगी फील की? एक्ट्रेस ने कहा-वो टैलेंटेड एक्टर थे जिन्हें उनके रोल्स के लिए जाना जाना चाहिए.