तीसरी शादी करेगा यूट्यूबर? पहली बीवी ने खोली पोल, बोली- बिल्कुल सही कहा, क्योंकि...

11 July 2024

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक, तीसरी शादी करने वाले हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि पायल मलिक का कहना था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये खुलासा करती नजर आ रही हैं. 

अरमान कर रहे तीसरी शादी?

दरअसल, हुआ यूं कि पायल से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि अरमान क्या 'बिग बॉस ओटीटी 3' से तीसरी शादी करके बाहर आएंगे. 

इसपर पायल ने कहा कि आप लोग बिल्कुल ठीक कह रहे हो. लेकिन ऐसा नहीं है. एक क्लिप वायरल हुई थी, जहां अरमान जी, बड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को कॉम्प्लीमेंट करते नजर आए थे.

"इसके अलावा उन्होंने सना मकबूल को भी कॉम्प्लीमेंट किया था. और अरमान जी ने बहुत अच्छी तरह वो कॉम्प्लीमेंट दिया था, लेकिन लोगों को उनकी नजरें गलत लगीं."

"ऐसा नहीं है. अरमान जी कोई तीसरी या चौथी शादी नहीं कर रहे हैं न वो करेंगे. क्योंकि उनकी लाइफ में मैं और कृतिका पहले से हैं और 4 बच्चें भी हैं."

"इसलिए ये सवाल करना गलत है कि अरमान जी तीसरी शादी करके रियलिटी शो से बाहर आएंगे. मैं लोगों से गुजारिश करती हूं कि ये सब कहना और सोचना बंद कर दें."

बता दें कि अरमान मलिक ने साल 2012 में पायल मलिक से शादी की थी. इसके 6 साल बाद अरमान ने कृतिका मलिक से साल 2018 में दूसरी शादी की.