2 Aug 2024
Credit: Instagram
वो दिन आ गया जिसका बिग बॉस फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को उसका विनर मिल जाएगा.
ग्रैंड फिनाले पर एक बार फिर शो के सारे कंटेस्टेंट्स का आमना-सामना होने वाला है. नए प्रोमो में अरमान मलिक और विशाल पांडे भी एक-दूसरे पर भड़ास निकालते दिख रहे हैं.
शो के होस्ट अनिल कपूर ने विशाल से पूछा- विशाल आप अपनी मांगी हुई माफी वापस लेना चाहेंगे? जवाब में उन्होंन कहा-मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने माफी मांगी.
'मुझे इनके साथ यहां बैठने में भी दिक्कत हो रही है.' फिर अनिल कपूर, अरमान से कहते हैं कि 'आपको कुछ कहना है?' अरमान कहते हैं- पूरे सीजन इसकी नजर कृतिका पर थी.
विशाल ने जवाब देते हुए कहा कि 'मेरी नजर कितनी साफ है. वो सबको मालूम है. मुझे नहीं लगता कि किसी तारीफ करना गलत है.'
अरमान गुस्से में कहते हैं कि 'तो फिर पूरे घर की तारीफ किया कर ना.' विशाल ने कहा- मुझे जिसके मुंह पर बोलना था. मैंने बोल दिया.
इसके बाद अरमान कहते हैं कि 'तो फिर मैंने मुंह पर जाकर दिया ना.' फिनाले पर अरमान और विशाल ने जिस तरह एक-दूसरे पर गुस्सा जाहिर किया, उससे यही लगा कि वो इसी लम्हे का इंतजार कर रहे थे.
नैजी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आज इनमें से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाएगा.