ARSHAD 7

'वो जोकर लग रहा', 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास को देख बोले अरशद वारसी, हुए ट्रोल   

AT SVG latest 1

19 AUG

Credit: Social Media

ARSHAD 2

'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी के साथ किरदारों को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

ट्रोल हो रहे अरशद

ARSHAD 4

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास लीड रोल में दिखाई दिए. प्रभास की एक्टिंग और अंदाज को फैंस ने खूब प्यार दिया. 

ARSHAD 9

लेकिन बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की राय थोड़ी अलग है. उन्हें 'कल्कि 2898 एडी' ज्यादा पसंद नहीं आई. 

दरअसल, अरशद वारसी हाल ही में समदीश भाटिया के पॉडकास्ट में पहुंचे. उनसे पूछा गया कि कौन सी ऐसी रीसेंट फिल्म है, जो उन्हें पसंद नहीं आई?

ARSHAD 1

ARSHAD 1

amitabh kalki 2898 ad

इसपर उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' का नाम लिया. एक्टर ने कहा कि फिल्म में उन्हें अमिताभ बच्चन का काम और किरदार काफी पसंद आया. लेकिन प्रभास के रोल से वो इंप्रेस नहीं हैं. 

amitabh bachchan kalki 2898 ad

फिल्म का रिव्यू देते हुए अरशद ने कहा- मैंने 'कल्कि 2898 एडी' देखी, लेकिन मुझे पसंद नहीं आई. मुझे बहुत तकलीफ होती है जब अमित जी इतना शानदार काम करते हैं. मैं उन्हें समझ नहीं सकता.

arshad 11

जितना पावर उनमें है, थोड़ा सा मुझे मिल जाए तो लाइफ बन जाए. वो अनरियल हैं. 

ARSHAD 10

लेकिन प्रभास को लेकर मैं बहुत दुखी हूं. वो एक जोकर की तरह क्यों लग रहा था? क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं.

arshad 13

मगर तुमने उसको क्या बना दिया यार? क्यों करते हैं ऐसा मुझे समझ में नहीं आता है.

Screenshot 2024 08 19 133731

लेकिन प्रभास को जोकर कहना अरशद वारसी पर भारी पड़ गया. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने अरशद से कहा है कि वो प्रभास से माफी मांगे.