8 Aug 2024
Credit: Arshad Warsi
अहमद खान की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. एक्टर पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
'मुन्नाभाई MBBS', 'गोलमाल' जैसी फिल्में करने वाले अरशद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर्स की लताड़ लगाई.
अरशद का कहना था कि जो प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स को जरूरत से ज्यादा फीस देते हैं वो सही नहीं. और सपोर्टिंग एक्टर्स को चंद रुपयों में ही निपटा देते हैं.
अरशद ने कहा- किसी भी एक्टर को फालतू के पैसे नहीं मिलने चाहिए. मुझे लगता है कि इतना ज्यादा जो मिल रहा है, वो नहीं मिलना चाहिए. प्रॉब्लम वो है.
"मुझे लग रहा है कि एक्टर्स की फीस इतना ज्यादा हो गई कि है कि एक्टर्स और सपोर्टिंग एक्टर्स के बीच एक लाइन खिंच गई है. कुछ एक्टर्स हैं जो बहुत पैसा कमा रहे हैं."
"इन एक्टर्स को कॉम्पनसेट करने के लिए बाकी के लोग सफर कर रहे हैं. ये सही नहीं. आप अगर एक्टर्स को पैसा देना चाहते हो तो दो, लेकिन सपोर्टिंग एक्टर्स का हक मत मारो."
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरशद, 'वेलकम टू द जंगल' के अलावा 'जॉली एलएलबी 3' में भी नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है.
रिलीज कब होगी, इसके बारे में मेकर्स ने अभी नहीं बताया है. आखिरी बार अरशद को वेब सीरीज 'असुर 2' में देखा गया था.