अरशद ने 25 साल बाद कराई शादी रजिस्टर्ड, किसका था डर? बोले- मौत के बाद...

12 FEB 2024

Credit: Instagram

अरशद वारसी और मारिया गोरेटी की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी. शादी के 25 साल बाद कपल ने इस लीगल किया है.

अरशद की शादी रजिस्टर्ड

उन्होंने 23 जनवरी 2024 को अपनी शादी रजिस्टर कराई. अपनी शादी की 25वीं सालगिरह से पहले कपल ने इसे लीगली रजिस्टर कराया है.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अचानक से 25 सालों बाद कपल ने शादी को लीगल क्यों किया, इसकी एक्टर ने वजह बताई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरशद ने कहा- ऐसे ही हमारे दिमाग में आया कि शादी रजिस्टर कराते हैं. हमने इसे कभी बहुत जरूरी नहीं समझा था.

लेकिन अब हमें मालूम पड़ा कि ये कितना जरूरी है जब प्रॉपर्टी का मामला हो या फिर आपके दुनिया में नहीं रहने के बाद. हमने ये कानून की खातिर किया.

वरना, मुझे लगता है बतौर पार्टनर अगर आप एक दूसरे के प्रति कमिटेड होते हो, बस फिर यही मैटर करता है. एक्टर ने अपनी शादी को सक्सेसफुल बताया.

अरशद ने आज के दौर में रिश्तों के टूटने पर रिएक्ट किया. उनके मुताबिक लोग रिलेशनशिप में धैर्य नहीं रखते. उनका माइंडसेट चेंज हुआ है.

मारिया ने शादी रजिस्टर कराने पर रिएक्ट करते हुए कहा- हम इस प्रोसेस के दौरान काफी हंस रहे थे. हां, मैंने उसी इंसान से तीसरी बार शादी की है. ऐसा कौन करता है.