2 NOV
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अरशद वारसी और अक्षय कुमार साथ मिलकर 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 2025 में रिलीज होनी है. इस बीच अरशद ने इसपर बात की.
मैशेबल इंडिया संग बातचीत में अरशद वारसी ने बताया कि फिल्म में अक्षय कुमार संग उनका एक इंटेंस फाइट सीन है. इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर को चोट लग गई थी.
अरशद वारसी ने कहा, 'मुझे कट लग गया था. खून बह रहा था. लेकिन ऐसा ही होना भी चाहिए.'
उन्होंने अपने रोल जगदीश त्यागी उर्फ जॉली को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा- 'वो अंडरडॉग है इसलिए लोग उसे पसंद करते हैं.'
अरशद ने ये भी कहा कि जॉली टिपिकल हीरो नहीं है. वो गलती करता है, बेवकूफ है लेकिन दिल का अच्छा है. यही बातें उन्हें दर्शकों से जोड़ती हैं.
अरशद वारसी ने बताया कि उन्हें फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. ऐसे में उन्होंने ही अक्षय कुमार का नाम मेकर्स को सुझाया था.
एक्टर बोले, 'मेरे साथ 500 लोग फिल्म देखने आते, लेकिन उनके लिए 5000 आते.' अब देखना होगा कि अरशद और अक्षय मिलकर 'जॉली एलएलबी 3' में क्या कमाल करते हैं.