हज पर जाना चाहोगे? बिना हिचके अरशद ने किया मना, गुस्साए यूजर्स बोले- यही बदनसीबी है 

9 AUG 2024

Credit: Instagram

इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने हज जाने को अपना सपना बताया है. लेकिन अरशद वारसी का कहना है उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है.

ट्रोल हो रहे अरशद

समदीश भाटिया से बातचीत में अरशद ने प्रोफेशनल, पर्सनल लाइफ के अलावा धर्म पर भी बात की.

होस्ट ने पूछा- आपको हज करने का मन है कभी? एक्टर ने बिना हिचके अपना जवाब नहीं में दिया.

अरशद ने माना अगर उन्हें सऊदी घूमने का मौका मिलेगा तो वो जाना पसंद करेंगे, लेकिन वो धार्मिक इंसान नहीं हैं.

अरशद का ये बयान वायरल हो चुका है. कई लोग एक्टर को हज पर जाने से मना करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

यूजर्स ने एक्टर के बयान की निंदा की है. एक शख्स ने लिखा- अल्लाह इन्हें गाइड करें. दूसरे ने कहा- बदनसीबी इसी को कहते हैं.

इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें अरशद कहते हैं- वो न तो धार्मिक हैं और न ही रीति रिवाजों में यकीन करते हैं.

हालांकि मैं नास्तिक नहीं हूं. मुझे भगवान में भरोसा है. मुझे यकीन है कि पावर है. सभी धर्म उस एक शक्ति तक पहुंचने के अलग-अलग रास्ते हैं.

''लेकिन उन रास्तों को लोगों ने बनाया है जो मुझे पसंद नहीं है.'' वर्कफ्रंट पर अरशद फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'जॉली LLB 3' में दिखेंगे.