'जिस हाथी को बचाया, उन्हें प्रॉप बना दिया', ट्रंप की बेटी की तस्वीर देख नाराज अरशद की पत्नी

6 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की दुनिया गवाह बनी. नीता और मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे के फंक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी.

अरशद की पत्नी क्यों हुईं नाराज?

3 दिन तक चले अंबानी परिवार के जश्न का नजारा जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. फंक्शन में देश-विदेश के नामी सितारों ने धुआंधार परफॉर्मेंस दीं.

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुई थीं. फंक्शन से इवांका ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनके पीछे एक हाथी खड़ा नजर आया.

वेन्यू पर हाथी को सजाकर खड़ा किया गया था. लेकिन हाथी संग इवांका ट्रंप की वायरल फोटो पर अब बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी ने नाराजगी जाहिर की है. 

दरअसल, मारिया को वेन्यू पर हाथी को प्रॉप बनाकर खड़ा करना पसंद नहीं आया है. उन्होंने से इसे दिल टूटने वाला बताया है.

मारिया गोरेट्टी ने शादी की इनसाइड फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा- मैं अंबानी के जश्न की इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी भी जानवर के साथ होना चाहिए. 

खासकर उन जानवरों के साथ तो बिल्कुल नहीं, जिन्हें बचाया और पुनर्वास किया जा रहा है. ये बहुत ही दिल दहला देने वाला है कि इस हाथी को शोर और लोगों के बीच में एक प्रॉप बनाकर खड़ा कर दिया गया.

अंबानी परिवार के जश्न की आलोचना में अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी की पोस्ट वायरल हो रही है. आपका क्या कहना है इस बारे में?