ऋतिक की Ex वाइफ को कर रहा डेट, कब करेगा शादी? एक्टर बोला- सच कहूं तो...

5 Sep 2024

Credit: Arslan Goni

पिछले कुछ सालों से एक्टर अर्सलान गोनी, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को डेट कर रहे हैं. दोनों रिश्ते में हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो शादी भी कर सकते हैं.

अर्सलान ने कही ये बात

वहीं, ऋतिक रोशन, सिंगर सबा आजाद संग रिलेशनशिप में हैं. चारो को ही अक्सर साथ में पार्टी करते देखा गया है. सोशल मीडिया पर ये लोग फोटोज भी एक-दूसरे की शेयर करते नजर आते हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्सलान ने ऋतिक रोशन संग रिश्ते को लेकर बताया. उन्होंने कहा- ऋतिक के साथ मेरा रिश्ता इज्जत और डिग्निटी का है. 

"अगर कोई अच्छा इंसान है तो आप उसको क्यों ही कोसोगे, भला-बुरा बोलोगे. आप किसी को क्यों ही हर्ट करोगे."

"मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि पर्सनल हो या प्रोफेशनल आपको सच की राह पर चलना है. जो लोग मेरे आसपास रहते हैं वो मेरी सच्चाई की तारीफ करते हैं."

"मैं किसी के भी बारे में बुरा नहीं सोचता हूं. बस फ्लो के साथ चलता रहता हूं. खुद को समझने की कोशिश करता हूं. बहुत जरूरी होता है खुद में बदलाव लेकर आना."

"कई बार आपका पार्टनर आपको वो नहीं रहने देता है जो आप होते हो. सुजैन के साथ ऐसा नहीं. मैं जैसा भी हूं, उसको पसंद हूं."

"जिस प्यार में इज्जत न हो तो वो प्यार कैसा. सुजैन के साथ मेरा रिश्ता इज्जत का है. हम दोनों के बीच ये चीज बनी हुई है."