Viral Photos: हनीमून पर लाल सुर्ख साड़ी में छाई एक्ट्रेस, बिकिनी में मलाइका का किलर अंदाज

9 June 2024

Credit: Social Media

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं. आरती सिंह के हनीमून से लेकर मलाइका तक की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं. आइए देखते हैं वायरल फोटोज..

देखें वायरल फोटोज

शादी के बाद आरती सिंह इन दिनों पति दीपक चौहान संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. आरती हनीमून से लगातार रोमांटिक फोटोज-वीडियोज शेयर कर रही हैं, जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

आरती ने हनीमून से लाल सुर्ख साड़ी में तस्वीरें शेयर कीं. वो एफिल टावर के सामने साड़ी पहनकर पोज देती दिखीं. आरती ने कैप्शन में बताया कि ये साड़ी उनके पति ने तोहफे में दी है. 

मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस दोस्तों संग चिल करती नजर आईं.

एक तस्वीर में मलाइका बिकिनी टॉप में कहर ढाती दिखीं, एक्ट्रेस के किलर अंदाज पर फैंस फिदा हो गए, मलाइका की सिजलिंग तस्वीरें वायरल हैं.

'मंडी की सांसद' बनने के बाद कंगना रनौत ने संसद में एनडीए की पहली मीटिंग अटेंड की. कंगना ने अपना आईडी कार्ड फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर भी शेयर की. 

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं. बेटी के जन्म के 3 दिन बाद वरुण अपनी पत्नी और न्यूली बॉर्न बेटी को घर लेकर गए.

अस्पातल के बाहर वरुण अपनी लाडली बेटी को गोद में लिए नजर आए. बेटी संग वरुण की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. हालांकि, उन्होंने अभी अपनी प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया है.

हार्दिक संग अनबन की अफवाहों के बीच अब नताशा स्टेनकोविक को उनके बेटे अगस्त्य संग स्पॉट किया गया. नताशा बेटे संग सैलून के बाहर दिखीं.