9 June 2024
Credit: Arti Singh
आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को सात फेरे लिए. शादी के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस हनीमून पर गई हैं. वो भी पेरिस.
आरती का शुरू से ही ड्रीम था कि वो हनीमून के लिए पेरिस जाएं. ऐसे में जब उनका सपना पूरा हुआ तो वो बहुत खुश हुईं. Eiffel टावर के आगे पति संग रोमांटिक होते हुए कई तस्वीरें क्लिक कराईं.
आरती ने कुछ और फोटोज खुद की शेयर कीं. इनमें वो लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि पति दीपक ने उन्हें ये गिफ्ट की है.
आरती ने लिखा- हर साड़ी एक कहानी बयां करती है. और इस साड़ी को मैं हमेशा याद रखूंगी. मेरे पति का पहला तोहफा, वो भी साड़ी जो उसने मुझे गिफ्ट की.
बता दें कि आरती टावर के आगे खड़ी होकर हाथ में ढेर सारे हार्ट शेप बलून्स लेकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. बिना मेकअप के भी वो खूबसूरत दिख रही हैं.
हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहने आरती के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो शादी के बाद दीपक के साथ कितना खुश हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी आरती के पास कोई भी प्रोजेक्ट नहीं है. ऐसे में वो शादीशुदा जिंदगी को फुल एन्जॉय कर रही हैं. आने वाले समय में वो प्रोजेक्ट्स का खुलासा करेंगी.