शादी को 1 महीना पूरा, पति संग हनीमून पर निकली एक्ट्रेस, लिफ्ट में हुई रोमांटिक

25 May 2024

Credit: Arti Singh

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी को एक महीना पूरा हो गया है. पति संग वो हनीमून पर निकल गई हैं. 

हनीमून पर गईं आरती

आरती ने अपने घर की लिफ्ट की एक फोटो शेयर की है, जिसमें दीपक चौहान उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. आरती मिरर में पोज दे रही हैं.

पीछे की ओर कई सारे ब्लैक सूटकेस देखे जा सकते हैं. फैन्स आरती और दीपक की ये फोटो देखकर कह रहे हैं कि ये बनीमून पर जा रहे हैं. 

आरती, शादी के बाद ससुराल में ही हैं. वो कहीं बाहर घूमने नहीं गई हैं. पर जब शादी को एक महीना पूरा हो गया है तो उन्होंने और दीपक ने हनीमून का प्लान किया. 

फोटो में देखा जा सकता है कि दीपक ने पीछे से आरती को पकड़ा हुआ है. पिंक क्रॉप टॉप और ट्राउजर्स में आरती नजर आ रही हैं. दीपक, व्हाइट शर्ट और जीन्स में दिख रहे हैं. 

बता दें कि आरती ने लव मैरिज की है. दीपक पेशे से बिजनेसमैन हैं. आरती की मुलाकात दीपक से एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी. 

कृष्णा अभिषेक ने भाई की जिम्मेदारी पूरी करते हुए आरती की पूरी शादी का खर्च उठाया है. कश्मीरा ने भी ननद आरती को स्पेशल फील कराते हुए कई चीजें कीं. आरती की शादी में मामा गोविंदा भी आशीर्वाद देने आए थे.