20 July 2024
Credit: Social Media
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह शादी के बाद पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
आरती ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस दो बार हनीमून एन्जॉय कर चुकी हैं.
शादी के 3 महीने बाद अब आरती ने अपनी मां संग विदाई की तस्वीरें शेयर की हैं.
विदाई की फोटोज में आरती और उनकी मां दोनों ही काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं.
बता दें कि आरती की असली मां का निधन हो चुका है. मां के निधन के बाद आरती को जिन्होंने पाला है एक्ट्रेस उन्हें ही अपनी मां कहती हैं और उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.
मां संग इमोशनल तस्वीरें शेयर करते हुए आरती ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा- मां मेरी सबकुछ...
मुझे लगता है कि मैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती हूं, लेकिन ये उनके लिए मेरा प्यार है.
मम्मा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. सारी उम्र आपका ख्याल रखना चाहती हूं. अब आप मेरी बेबी की तरह हो.
मां के लिए आरती की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग पर फैंस दिल हार बैठे हैं.