शादी के बाद गोविंदा की भांजी ने लिया एक्टिंग से ब्रेक? बनीं बिजनेसवुमन, दिया हिंट

21 Sep 2024

Credit: Arti Singh

गोविंदा की भांजी आरती सिंह कई सालों से टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रही हैं. अप्रैल के महीने में आरती ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी की.

बिजनेसवुमन बनीं आरती?

शादी के बाद से ही आरती छोटे पर्दे से दूर नजर आ रही हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में आरती ने कहा था कि वो वापसी करेंगी. कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो विचार कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर भी आरती काफी एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में आरती ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पति के ऑफिस में नजर आईं. 

आरती ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- पति को दिया वादा मैं पूरा कर रही हूं. उनके साथ मैं हर 10 दिन में उनके ऑफिस जाती हूं औऱ हेल्प करती हूं. 

फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि शायद आरती भी पति के साथ बिजनेस में हेल्प कर रही हैं. जो कि काफी अच्छी बात है. लेकिन आरती ने एक्टिंग छोड़ी नहीं है.

आरती आज भी एक्टिंग से प्यार करती हैं और वो स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं, ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं. आरती ने अबतक किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में रिवील नहीं किया है.

बात करें आरती के पति की तो वो सपोर्ट्स की दुनिया में एक्टिव हैं. करोड़ों का उनका बिजनेस है. कई बार आरती, दीपक के ऑफिस वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं.