पैसों के ल‍िए एक्ट्रेस आरती ने रचाई है अमीर ब‍िजनेसमैन से शादी? भाभी कश्मीरा ने दिया ये जवाब

17 July 2024

Credit: Instagram 

कश्मीरा शाह को इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ' में देखा जा रहा है. शो में उनकी और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. 

कश्मीरा ने हेटर्स को दिया जवाब

Filmi Beat को दिए इंटरव्यू  में एक्ट्रेस ने शो और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. कश्मीरा से उनकी ननद आरती सिंह की शादी को लेकर भी सवाल किया गया. 

कश्मीरा से पूछा गया- कुछ लोग थे जिन्होंने आरती को दीपिका चौहान संग शादी करने पर ट्रोल किया. हेटर्स ने दीपक के संवाले रंग का भी मजाक बनाया.

'लोगों का कहना था कि आरती ने इतने डस्की इंसान से शादी क्यों की'? इस पर कश्मीरा ने कहा- हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. ना ही आरती ने इस पर ध्यान दिया है. 

'आपने उसका संवाला रंग देखा, लेकिन ये नहीं देखा कि वो इंसान दिल का कितना अच्छा है. दीपक, आरती को उतना प्यार देता है, जितना शायद आपकी नजरों में जो हैंडसम लड़के हैं, वो भी ना दें.' 

'मैं तो बहुत खुश हूं कि दोनों भाई-बहनों ने संवाले रंग के लोगों से शादी की. मैं भी संवाली हूं. मुझे अपने ऊपर काफी गर्व है.'

कश्मीरा ने ये भी बताया कि आरती बढ़ती उम्र के साथ शादी  को लेकर परेशान थीं. तब उन्होंने आरती को समझाते हुए कहा- मेरे दो बेटे हैं. अगर तुम्हारी शादी नहीं होगी, तो मान लेंगे एक बेटी घर पर है. 

'जल्दबाजी में शादी नहीं करनी है. चाहें कितनी भी उम्र हो जाए, शादी तभी करो जब सही इंसान मिले. शादी नहीं होगी. वो चलेगा लेकिन गलत इंसान से शादी करके पछताना नहीं है.'

'ऐसी शादी का क्या फायदा है, जो आगे चलकर टूट जाए, आरती ने इंतजार किया और देखिए उसे कितना अच्छा लड़का मिला. मेरा ननदोई बहुत अच्छा है.'

आरती सिंह इस साल 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधीं थीं. शादी के बाद आरती को ट्रोल करते हुए ये भी कहा गया कि उन्होंने सिर्फ पैसे देखकर दीपक से शादी की है. जिसका जवाब कश्मीरा ने दे दिया.