'तेरी इज्जत होगी तो करूंगी', आरती ने उड़ाई भाई कृष्णा की धज्जियां, सरेआम की बेइज्जती फिर...

11 MARCH

Credit: Instagram

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक का बॉन्ड बेहद प्यारा है. वो टीवी इंडस्ट्री के फेमस भाई-बहन हैं, सालों से ऑडियंस के दिलों में राज कर रहे हैं.

आरती-कृष्णा की कॉमेडी

वैसे तो रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को बेहद सपोर्ट करते हैं. लेकिन एक दफा नेशनल टेलीविजन पर आरती ने अपने भाई का जमकर मजाक उड़ाया था.

सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है. आरती और कृष्णा दोनों कॉमेडी शो का हिस्सा थे. कॉमिक एक्ट के दौरान आरती ने कृष्णा की बेइज्जती की.

आरती ने कहा- ये मेरा बड़ा भाई है मुझे इसकी इज्जत करनी चाहिए. तेरी इज्जत होगी तो करूंगी ना... बड़ा आया.

मैंने इसे खुद देखा है बड़े लोगों के पास जाकर बोलता है- सर मैं गोविंदा का भांजा हूं. चाहे मैं कितनी भी बड़ी स्ट्रगलर हूं लेकिन कभी बोलती नहीं कृष्णा की बहन हूं.

कैसी भी है मेरी जिंदगी लेकिन कश्मीरा जैसी तो नहीं चिमटी है मेरेको. बहन के मुंह से अपने लिए ऐसी बातें सुनने के बाद कृष्णा शॉक्ड थे.

आरती ने आगे कहा- इसने जिंदगी में एक ही बड़ा काम किया है अपने से बड़ी और फेमस लड़की पटाई है. बस.

ये हर शो में बोलता है मेरी फिल्म आई है 'बोल बच्चन'. एक सोलो पिक्चर करके दिखा और उसे हिट कराकर देख, तब मानूंगी तुझे.

वैसे आरती ने ये सभी बातें मस्ती मजाक में कही थीं. भाई से कॉमेडी बैटल जीतने के चक्कर में ये सब कहा. कॉमेडी में वो एक-दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं.