शादी को हुए 11 महीने, कब मां बनेगी गोविंदा की भांजी? बोलीं- ऊपरवाले की दया से...

1 April 2025

Credit: Arti Singh

गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी को 11 महीने हो गए हैं. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कुछ दिन पहले बताया था कि आरती प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. 

आरती की पोस्ट वायरल

पर अब आरती ने खुद प्रेग्नेंसी रूमर्स पर विराम लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. 

आरती ने लिखा- कृष्णा भैया के शब्द प्यार और एक्साइटमेंट से भरा था और उनकी छोटी सी एक डिमांड भी है. वो कब मामू बनेंगे?

"उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोला था कि जल्दी सुनाओ वो कब आ रहा है? लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं मां बनने वाली हूं या खुशखबरी देने वाली हूं."

"उन्होंने इतने प्यार से कहा, लेकिन इसे हम उनका इनडायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कहेंगे, क्योंकि ऊपरवाले की दया से, जब भगवान चाहेगा, तब हो जाएगा."

"तब तक मैं और दीपक अपनी लाइफ को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. जब सही समय आएगा कृष्णा भैया की विश ये जल्दी पूरी होगी और वो मामा बनेंगे."