गोव‍िंदा-कृष्णा की लड़ाई से आरती ने झाड़ा पल्ला, बोलीं- मेरा कोई लेना-देना नहीं था...

22 July 2024

Credit: Instagram

25 मार्च 2024 को आरती सिंह ने अपने सपनों के राजकुमार दीपक चौहान संग सात फेरे लिए थे. इस शादी में फिल्म-टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे.

आरती ने क्या कहा?

लेकिन सबकी नजरें गोविंदा पर टिकी थीं. आखिरकार भांजी की शादी के दिन गोविंदा आए. उन्होंने आरती-दीपक को शादी की मुबारकबाद दी.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आरती ने बताया कि मामा के आने पर वो कितना खुश थीं. उनका आना बहुत बड़ी बात थी.

अपने फेवरेट चीची मामा के बारे में बात करते हुए आरती के रोंगटे भी खड़े हो गए थे. वो कहती हैं- वो कम टाइम के लिए आए, लेकिन आए.

बहुत टाइम के बाद सब मिले थे. शादी के दिन उनको देखते ही मैं खुश हो गई थी. मेरे साथ कभी उनका कुछ इश्यू था ही नहीं.

मेरा तो किसी से कोई इश्यू नहीं रहता. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. मैं हमेशा से सबको बोलती थी- चीची मामा कभी डांटे भी तो सुनो.

लेकिन उन्होंने कभी डांटा भी नहीं. उन्होंने हमें बहुत प्यार किया है. बहुत ध्यान रखा है हमारा. जो कुछ भी हुआ मैं कभी उस चीज में इंवॉल्व नहीं थी.

मालूम हो, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार की अनबन कई साल चली. खासतौर पर ये लड़ाई सुनीता मामी और कश्मीरा शाह के बीच थी.

कृष्णा ने कई दफा मीडिया के सामने मामा-मामी से माफी मांगी. लेकिन बात नहीं बनी. आरती की शादी में गोविंदा का भांजे की फैमिली संग पैचअप हुआ.