31 July 2024
Credit: Arti Singh
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. पति दीपक चौहान संग वो जूरिक घूमने गई हुई हैं. आरती का शादी के बाद ये दूसरा हनीमून है.
आरती, अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पल-पल के अपडेट्स वो जूरिक के डाल रही हैं. फैन्स भी एक्ट्रेस को देख काफी खुश हो रहे हैं.
इस लंबी ट्रिप पर आरती और दीपक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गए हैं. एक वीडियो आरती ने ऐसा डाला, जहां दीपक अपना चेहरे छिपाते दिख रहे हैं.
दीपक अपना फेस इसलिए हाइड कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें फोटो या वीडियो बनवाना अच्छा नहीं लगता. वो लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं.
हालांकि, ट्रिप से लौटने के बाद आरती सेट पर वापसी करेंगी. कुछ दिनों पहले आरती ने एक पोस्ट में बताया था कि वो जल्द ही एक्टिंग फील्ड में वापसी करेंगी, क्योंकि यही उनका पहला प्यार है.
बता दें कि आरती की शादी को 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं. पारस छाबड़ा संग बातचीत में आरती ने बेबी प्लानिंग को लेकर कहा था कि जब गुरु जी की मर्जी होगी तब चीजें होंगी.
इसके अलावा आरती का कहना था कि मैंने गुरु जी से कुछ नहीं मांगा था. सिर्फ शादी मांगी थी वो हो गई. अब मैं सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य मांगती हूं इसके अलावा कुछ नहीं.