25 July 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह का उनकी भाभी कश्मीरा शाह संग बॉन्ड काफी पसंद किया जाता है. लेकिन क्या कभी दोनों में लड़ाई भी होती है.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आरती ने इसका जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कश्मीरा संग अपने खूबसूरत बॉन्ड पर बात की है.
वो कहती हैं- हम लड़ते नहीं हैं. हमारे बीच जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि हम पीठ पीछे बात नहीं करते, बल्कि सामने बोलते हैं.
अगर कश्मीरा को कुछ परेशान करता है. वो मुझे सीधा कॉल करती हैं. अगर कोई ये कहकर भड़काने की कोशिश करता है कि 'आरती ने कहा था...'
तो कश्मीरा तुरंत टोकती है. ये उनकी अच्छी बात है. वो तुरंत मुझे फोन करेंगी और जरूरत होगी तो डांटेंगी. अगर मैं परेशान होंगी तो मेरा बात सुनेंगी.
आरती ने कहा- कोई भी हमारे रिश्ते को बिगाड़ नहीं सकता. शुरुआत में मुझे कश्मीरा के नेचर की इन चीजों को समझने में टाइम लगा था.
फिर बाद में मैंने महसूस किया कि लोग पीठ पीछे बोलते हैं, कश्मीरा कम से कम मुंह पर जो दिल में आता है कहती हैं.
एक्ट्रेस का कहना है उनके और कश्मीरा के बीच गहरा कनेक्शन है. वो उनकी शादी के दौरान काफी इमोशनल थीं. 2-3 बार रोई थीं.