24 July 2024
Credit: Social Media
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई. शादी के बाद वो पति संग काफी हैप्पी जोन में हैं.
लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में आरती ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. आरती का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं मिलता है.
एक्टर और बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आरती सिंह ने कहा- शो (बिग बॉस 13) के बाद मुझे उतना काम नहीं मिल रहा था, जितना दूसरे कंटेस्टेंट्स को मिल रहा था.
दूसरे लोग कई म्यूजिक वीडियोज कर रहे थे. उन्हें शोज भी मिल रहे थे.
पारस ने आरती से पूछा- क्या बिग बॉस के बाद उन्हें मेंटल डिप्रेशन हुआ था? इसपर आरती ने हामी भरी.
एक्ट्रेस ने कहा कि रियलिटी शो खत्म होने के बाद वो काम ढूंढने में स्ट्रगल कर रही थीं, जिसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा.
आरती ने कहा शो के बाद जहां दूसरे कंटेस्टेंट्स को टीवी शोज, फिल्में, म्यूजिक वीडियोज मिल रहे थे, वहीं वो महीनों तक बिना किसी काम के रहीं.
आरती के लिए वो पीरियड काफी चैलेंजिंग था. पारस ने भी कहा कि शो के बाद उन्हें भी काम ढूंढने में काफी दिक्कत हुई थी.
आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो मायका, उतरन, ससुराल सिमर का जैसे शोज कर चुकी हैं.