कश्मीर में आरती का पति संग रोमांस, यूजर्स बोले- कैमरामैन भी गया हनीमून पर साथ?

21 May 2024

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजी आरती सिंह पति दीपक चौहान संग शादी कर खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.

आरती-दीपक का रोमांस

सोशल मीडिया पर आरती ने दीपक संग अपने पहले हॉलिडे का वी़डियो शेयर किया है. दोनों कश्मीर की वादियों में घूम रहे हैं.

कश्मीर में कपल का सड़क पर रोमांस चल रहा है. ये वीडियो कपल की शादी से पहले का है.

तब दोनों डेटिंग पीरियड में थे. आरती कश्मीर की गलियों में दीपक का हाथ थामे चल रही हैं.

दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. बर्फीली वादियों की भी कपल ने सैर की थी.

वीडियो में एक सीन है जहां कपल आधी रात को सड़क पर रोमांस कर रहा है. दोनों एक दूसरे से गले मिलते हैं.

आरती अपने प्यार दीपक को किस करती हैं. दोनों का ये रोमांटिक पल कैमरे में कैप्चर हुआ है.

इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर आरती ने लिखा- दीपक के साथ पहला हॉलिडे और सबसे खूबसूरत भी. हैप्पी चाइल्ड जैसा फील हुआ.

''कश्मीर खूबसूरत है लेकिन मुझे लगता है ये तुम्हारे साथ की वजह से और भी खूबसूरत लगा.'' फैंस ने उनकी जोड़ी को मेड इन हेवन बताया है.

हालांकि कई लोगों ने कपल को ट्रोल भी किया है. उन्होंने पूछा दोनों को कैप्चर कौन कर रहा है. एक ने लिखा- हनीमून पर भी कैमरामैन साथ लेकर गए हो?