VIDEO: गोविंदा की भांजी ने बनाया सपनों का आशियाना, शादी से पहले किया शिफ्ट, दिखाई झलक

7 July 2024

Credit: Arti Singh

एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपने नए घर की झलक शेयर की है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया है कि शादी से एक महीने पहले ही वो इस घर में आ गई थीं.

आरती ने दिखाई नए घर की झलक

घर में आने से पहले जब लोग गृह प्रवेश करवाते हैं. वहीं, आरती ने गुरुजी का पाठ रखा था. नए घर की झलक शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में दिल की बात लिखी है. 

आरती ने लिखा- शादी का महीना. तारीख थी 1 अप्रैल. मैंने शुरुआत सत्संग से की थी. हमारे नए घर को गुरुजी ने ब्लेस किया था. 

"मेरे पिता, मेरे सबकुछ गुरुजी ही हैं. उनका जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. जय गुरुजी. शुक्राना गुरुजी."

बता दें कि घर के अंदर आरती ने ऑफ व्हाइट सिमैक्ट्रिक इंटीरियर्स रखे हैं. उन्होंने और दीपक चौहान ने मिलकर ये घर सजाया है. 

वीडियो में आरती, गुरुजी के सामने हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही हैं. उनका शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं. हालांकि, दीपक साथ नहीं दिख रहे. 

बता दें कि आरती ने दीपक को कुछ समय डेट करने के बाद 25 अप्रैल को शादी करने का फैसला लिया था. वो अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं.