25 July 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
शादी के बाद आरती हाल ही में बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं.
पॉडकास्ट में उन्होंने शादी को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. इंटरव्यू में पारस ने आरती से बेबी को लेकर भी सवाल किया.
पारस, आरती से पूछते हैं कि बेबी का क्या प्लान है. कब करना है. मैं चाहता हूं कि तेरे गोलू-मोलू बच्चे हों.
जवाब में आरती ने कहा कि पता नहीं. वो शरमाते हुए कहती हैं कि जब गुरू जी चाहेंगे, तब हो जाएगा.
इसके बाद आरती, पारस से ये भी कहती हैं कि मेरे बच्चों को तुम गिफ्ट देना. इस पर पारस कहते हैं कि मैं तुम्हें भी गिफ्ट दूंगा.
आरती ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें दीपक से अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं मिल सकता था. वो दीपक को पाकर खुश हैं.