गोविंदा के बेटे को आरती ने बांधी राखी, मामी सुनीता ने किया वेलकम, भूलीं कड़वाहट

20 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शादी के बाद अपनी पहली राखी धूमधाम से मनाई. अपने सभी भाइयों की कलाई पर एक्ट्रेस ने राखी बांधी.

आरती का राखी सेलिब्रेशन

इस सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. रेड सूट में सजी धजी आरती स्टनिंग लगीं.

इस खास मौके पर आरती ने अपने भाइयों पर जमकर प्यार लुटाया. कृष्णा अभिषेक, विनय आनंद के अलावा उन्होंने गोविंदा के बेटे को भी राखी बांधी.

आरती ने इंस्टा पर जो फोटोज शेयर की हैं उनमें सबसे बड़ा हाईलाइट गोविंदा का परिवार रहा. आरती भाई यशवर्धन और बहन टीना संग दिखीं.

यश के हाथ पर आरती ने राखी बांधी. भाई बहन का बॉन्ड फोटो में साफ नजर आया. एक फोटो में आरती की मामी सुनीता बैकग्राउंड में दिखती हैं.

डाइनिंग टेबल के सामने सुनीता खड़ी हैं. बच्चों को फोटो पोज देते हुए वो देख रही हैं. फैंस का मानना है दोनों परिवारों के बीच सब ठीक है.

वैसे भी आरती हमेशा से कहती आई हैं कि उनका मामा गोविंदा और मामी सुनीता से कोई पंगा नहीं है. उनके रिश्ते कभी खराब नहीं थे.

यश और गोविंदा ने आरती की शादी अटेंड की थी. बहन के लिए तब यश को काफी खुश देखा गया था. फैंस ये फोटोज देखकर हैप्पी हैं.