2 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. 1 अक्टूबर की सुबह उन्हें गलती से गोली लग गई थी.
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा अपने घर से फ्लाइट लेने के लिए निकल रहे थे. इस बीच उन्होंने अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर को चेक किया. अचानक से उनसे गोली चल गई, जो उनके पैर पर जाकर लगी.
गोली लगने के तुरंत बाद एक्टर को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा और बच्चे टीना यशवर्धन आहूजा वहां पहुंचे थे.
अब हादसे के एक दिन बाद कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी अस्पताल पहुंच गई हैं. 2 अक्टूबर की दोपहर में मामा से मिलने आरती गई थीं.
ब्राउन और ब्लैक आउटफिट में उन्हें देखा गया. आरती यहां अकेली आई थीं. उनके साथ उनके पति दीपक नहीं दिखें. एक्ट्रेस के चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी.
आरती सिंह के अलावा सीनियर कॉमेडियन सुनील पाल भी गोविंदा का हाल लेने पहुंचे. उन्हें अस्पताल से निकलते देखा गया.
गोविंदा को गोली लगने के वक्त उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी उनके साथ नहीं थीं. सुनीता खबर मिलते ही तुरंत मुंबई लौटीं. अब उन्होंने पति का हाल भी मीडिया से बातचीत में बताया है.
गोविंदा की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उनके पैर से गोली निकाल दी थी. अब एक्टर पहले से बेहतर हैं. गोविंदा ने खुद भी फैंस और डॉक्टर्स का शुक्रिया एक ऑडियो मैसेज में अदा किया था.