28 Nov 2024
Credit: Arti Singh
पॉपुलर एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अप्रैल 2024 में आरती ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी की.
शादीशुदा लाइफ को आरती काफी एन्जॉय भी कर रही हैं. पर एक चीज है जो काफी बदल गई है वो है आरती की फिटनेस.
शादी के बाद आरती कई बार वेकेशन पर गईं, जहां उन्होंने खूब खाया-पिया. साथ ही घर पर वो रहीं तो ऐसे में फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाईं.
आरती कुछ समय से पर्दे से भी दूर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का वजन बढ़ गया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरती ने अपनी फिजीक शेयर की.
आरती ने दिखाया कि उनका वजन काफी बढ़ चुका है और वो पहले से थोड़ी बेडोल भी हो गई हैं, लेकिन परेशानी की बात नहीं, क्योंकि उन्होंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया है.
आरती ने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- ये रिजल्ट है खुद को खो देने का. लेकिन कोई बात नहीं. खुद को संभालो और फिर से शुरू करो.
"नई शुरुआत के लिए मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं. कुछ महीनों में मैं फिर से फिट हो जाऊंगी और ट्रैक पर वापस लौट आऊंगी."