पर्दे पर ये एक्टर्स भी निभा चुके हैं 'राम' का रोल, अब प्रभास जीतेंगे दिल?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 मई 2023

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में हैं. वहीं कृति सेनन मां सीता के किरदार में नजर आईं.  

इन एक्टर्स ने निभाया राम का रोल

आदिपुरुष में प्रभास अपने किरदार के साथ कितना न्याय करेंगे. ये फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा. इससे पहले जानते हैं कौन हैं वो एक्टर्स, जो भगवान राम के रोल में दिख चुके हैं. 

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था, जो खूब फेमस हुआ था. जब भी भगवान राम की बात होती है सबके जहन में पहले अरुण गोविल का ही नाम आता है.

साल 1997 में आई फिल्म लव कुश में जीतेंद्र राम बने थे. वी मधुसूदन राव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.

2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने रामायण सीरियल बनाया था, जिसमें टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने राम का रोल निभाया था. वहीं देबिना बनर्जी सीता के रोल में नजर आई थीं.

साल 2015 में शुरु हुए सीरियल सिया के राम में सीता की नजर से रामायण दिखाई गई थी. स्टार प्लस पर आने वाले शो को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. इसमें आशीष शर्मा ने राम का किरदार निभाया था. 

2012 में जीटीवी पर रामायण जीवन का आधार सीरियल भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. सीरियल में गगन मलिक भगवान राम का रोल अदा करते दिखे थे. 

नीतीश भारद्वाज को महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. पर 2002 में बने सीरियल रामायण में उन्हें राम के रोल में देखा गया था. 

साउथ एक्टर विक्रम ने मणिरत्न की फिल्म रावण में प्रभु राम का रोल निभाया था. फिल्म पूरी तरह से रामायण पर नहीं बनी थी, पर इसके जरिए रामायण का मॉर्डन वर्जन दिखाने की कोशिश की गई थी.

पर्दे पर एक्टर्स ने राम के किरदार को निभाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन अरुण गोविल ने अपने रोल से लोगों पर जो प्रभाव डाला, उसे आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया.

आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देखना होगा कि प्रभास को दर्शक राम के रोल में स्वीकार करते हैं या नहीं.