4 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
1987 में टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने लोकसभा चुनाव 2024 को जीत लिया है. ऐसे में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने उन्हें बधाई दी है.
दीपिका ने अरुण गोविल संग एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों को बात करते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'बधाई हो.'
दीपिका और अरुण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगा है. 1987 के वक्त से दोनों की जोड़ी फैंस के बीच सुपरहिट है. फैंस दोनों एक्टर्स को भगवान राम और मां सीता का रूप मानते हैं.
अरुण गोविल मेरठ से भाजपा प्रत्याशी थे. उन्होंने 546469 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराया.
अरुण गोविल संग मेरठ में चुनाव प्रदर्शन करने और वोट अपील करने के लिए दीपिका चिखलिया भी गई थीं. अरुण और दीपिका संग 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी भी थे.
अरुण गोविल के चुनाव जीतने के उनकी पार्टी, परिवार और फैंस के बीच जश्न का माहौल है. अपने साथी कलाकारों से एक्टर को बधाई मिल रही है.
अरुण गोविल, टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे रहे हैं. आज भी फैंस उन्हें 'भगवान राम' के रूप में जानते और उनके पैर छोटे हैं. एक्टर को पिछली बार फिल्म 'OMG 2' में देखा गया था.