'हेमा मालिनी ने किसी का घर नहीं तोड़ा', धर्मेंद्र संग ड्रीम गर्ल की शादी पर बोली एक्ट्रेस 

23 May 2024

Credit: Instagram

अरुणा ईरानी अपने समय की मशहूर अदाकारा रही हैं. हिंदी फिल्मों में उनके निगेटिव रोल हमेशा ही चर्चा में रहे, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा. 

हेमा मालिनी पर बोलीं अरुणा ईरानी

वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने पति कुकू कोहली संग रिश्ते पर बात की. अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली से साल 1990 में शादी रचाई थी. 

कुकू कोहली एक बड़े डायरेक्टर हैं और जब उन्होंने अरुणा ईरानी से शादी की, तब वो पहले से शादीशुदा थे.

अरुणा ईरानी और कुकू की शादी पर काफी बवाल हुआ था. बहुत सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते का सच बताया था. एक्ट्रेस कहती हैं- मैंने कभी भी घर तोड़ने के लिये अफेयर नहीं किया. 

'हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. इसलिये शादी की.' इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी का उदाहरण दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'हेमा मालिनी ने धरम जी से शादी की.'

'पर उनका मकसद उन्हें उनके परिवार से दूर करना नहीं था. ना ही उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की. शादी की कोई सिक्योरिटी नहीं है. सिक्योरिटी सिर्फ प्यार की होती है.' 

'अगर प्यार टिका हुआ है, तो आपकी शादी टिकी हुई है. शादी के पेपर्स तो सिर्फ इसलिये होते हैं, जिससे आप कह सकें कि ये मेरा पति है. ये मेरी पत्नी है. बाकी उसकी वैल्यू कुछ नहीं है.' 

'आप देख लीजिये जहां प्यार खत्म हुआ वहां शादी खत्म हो जाती है.' धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई है.

प्रकाश कौर को बिना तलाक दिये 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी.