4 APRIL
Credit: Instagram
लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार के निधन ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. 87 साल की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली.
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. दोनों ने फिल्म उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पत्थर के सनम में काम किया था.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने मनोज को अपना मेंटर बताया. उनके मुताबिक, महीनों पहले वे दोनों एक ही वक्त पर मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे.
मनोज के अंतिम दिनों का हाल भी अरुणा ने बताया. उनके मुताबिक, अपने आखिरी वक्त में वो काफी बीमार थे.
वो कहती हैं- जब मेरा पैर फ्रैक्चर हुआ था तब मैं उन्हीं के अस्पताल में भर्ती थी. लेकिन अपनी हालत के कारण उनसे मिल नहीं पाई थी.
मनोज कुमार के फेफड़ों में पानी भर जाता था. वहां से डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कई दिन अस्पताल में रहना पड़ा था.
अरुणा ने मनोज की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. ये भी माना कि मौत एक ऐसा सच है जिसका सामना सभी को करना पड़ता है.
मनोज की तारीफ करते हुए अरुणा ने कहा- वो टैलेंटेड एक्टर थे. परफेक्ट जेंटलमैन थे. उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के साथ भी अरुणा के रिश्ते अच्छे थे.
''मनोज महान और दयालु इंसान थे. जब आप किसी के साथ ऐसा बॉन्ड शेयर करते हो तब फिल्में ही नहीं उनके संग बीती सभी यादों को संजोकर रखते हो.''