2 साल बेड पर गुजारे-टूटी हिम्मत, 13 साल काम को तरसा करोड़पति एक्टर, बोला- वो दिन...

3 Oct 2024

Credit: Arvind Swamy

वेब सीरीज 'आईसी 814' को लेकर चर्चा में आए अरविंद स्वामी साउथ सिनेमा के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं. पर इनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब काम नहीं था और बीमारी से जूझ रहे थे. 

अरविंद ने सुनाई आपबीती

अरविंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों को याद किया, जब वो काम से दूर, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. करीब एक दशक तक उनके पास काम नहीं था.

फिर साल 2013 में अरविंद ने मणिरत्नम की फिल्म से कमबैक किया था. अरविंद ने कहा- मैं पार्शियली पैरेलाइज था. 2 साल बेड पर बिताए. और आज वो समय है जब मैं हाफ मैरेथन में पार्टिसिपेट करता हूं.

"मेरे लिए इस बीमारी से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल रहा. मेंटली काफी चैलेंजिंग रहा. मैं 10 मीटर भी चल नहीं पाता था. 13 साल मैंने फिल्में नहीं कीं. मैं तो कमबैक की भी प्लानिंग नहीं कर रहा था."

"फिर मणिरत्नम सर ने मुझे मोटिवेट किया. जब इंसान हार मान चुका होता है तो वो चैलेंज लेकर कमबैक करता है. मुझे रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी. 2 साल बेड पर था, पैर पार्शियली पैरेलाइज हो गए थे."

"मणिरतन्म सर की फिल्म 'Kadal' मुझे मिली. मेरे लिए इसने नए ऑप्शन्स खोले. मैंने खुद को मोटिवेट किया. बेड से उठकर शावर के लिए जाता था तो बहुत दर्द होता था."

"मैं 3-4 बार बीच-बीच में बैठता था, उठता था और फिर शावर तक पहुंच पाता था. लेकिन आज मैं चल-फिर पाता हूं. मैंने खुद को पुश किया अपने ही भले के लिए."