तुम्हारे पापा का अफेयर है? जब आर्य बब्बर से पूछा गया था सवाल, बोले- बाप गलत नहीं...

21 FEB

Credit: Instagram

एक्टर आर्य बब्बर ने अपने पिता राज बब्बर के स्मिता पाटिल संग रिश्ते को सच्चा प्यार बताया है. अपने एक स्टैंडअप में उन्होंने इसका जिक्र किया.

क्या बोले आर्य बब्बर?

उन्होंने बताया कैसे जब वो छोटे थे, मीडिया वाले उनसे पिता के रिलेशनशिप को लेकर सवाल करते थे.

वो कहते हैं- जब मैं छोटा था, 6-7 साल का था. लुका छिपी खेलता था लेकिन दोस्तों संग नहीं बल्कि मीडिया के साथ.

वे लोग कहीं से भी आ जाते थे. माइक मेरे मुंह पर लगाकर पूछते थे- आपके पिता का अफेयर है. आपको कैसा फील होता है?

लेकिन सच कहूं तो वो अफेयर नहीं था. वो सच्चा प्यार था जो पापा और स्मिता मां एक दूसरे के लिए फील करते थे.

बतौर फैमिली, हमने इस रिश्ते को समझा और स्वीकारा. लेकिन जब आप 6-7 साल के होते हैं, इन बातों को नहीं समझ पाते.

इन सभी बातों की वजह से मेरा अपने पिता संग रिश्ता खराब हो गया था. क्योंकि मैं उनके रिलेशनशिप को समझ नहीं पाया था.

फिर वो मजाक में बोले- अब मैं 43 साल का हूं. 8-9 साल मेरी शादी को हो चुके हैं. मैं समझता हूं- बाप इतना भी गलत नहीं था.

राज ने 1975 में नादिरा से शादी की थी. उनके दो बच्चे हुए आर्य, जूही. शादी में रहते हुए राज को स्मिता पाटिल संग प्यार हुआ.

एक्टर ने स्मिता संग दूसरी शादी की. लेकिन एक्ट्रेस की मौत के कुछ सालों बाद वो अपनी पहली पत्नी नादिरा संग वापस लौट आए थे.