परिवार से रिश्ता तोड़कर एक्टर ने की दूसरी शादी, इमोशनल हुआ भाई, बोला- पिता के आशीर्वाद के बिना...

16 FEB 2025

Credit: Instagram

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. प्रतीक और प्रिया ने घर में ही इंटीमेट तरीके से सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.

भाई की शादी पर बोला एक्टर

हालांकि, प्रतीक ने अपनी शादी में न तो पिता राज बब्बर को बुलाया और न ही किसी दूसरे घरवाले को अपनी शादी में इनवाइट किया. शादी में न बुलाए जाने से प्रतीक के परिवार को दुख पहुंचा है.

HT संग इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने भाई की शादी का इनविटेशन न मिलने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि प्रतीक काफी समय से उनके किसी भी कॉल या मैसेजेस का जवाब नहीं दे रहे हैं. 

इंटरव्यू में आर्य से पूछा गया कि क्या भाई की शादी के बाद उन्होंने प्रतीक को बधाई दी या उनसे बात करने की कोशिश की? 

इसपर आर्य बब्बर बोले- हमने प्रतीक से बात करने की कोशिश की या नहीं की, इससे ये नहीं बदलेगा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से हमारी किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया.

मुझे नहीं पता क्यों? लेकिन ये बहुत दर्दभरा है. मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मुझे नहीं पता कि प्रतीक को कोई भड़का रहा है या फिर कोई और बात है. 

मैं उनके अच्छे की दुआ करता हूं. लेकिन पेरेंट्स के आशीर्वाद के बिना इतना बड़ा कदम उठाना सही नहीं है. हमें पता भी नहीं था कि उनकी शादी हो रही है. 

आर्य बब्बर ने ये भी कहा कि प्रतीक ने अगर उन्हें, उनकी मां और बहन को नहीं बुलाया तो वो समझ सकते हैं, लेकिन कम से कम उन्हें अपने पिता राज बब्बर को तो बुलाना चाहिए था, जो उनकी मां स्मिता पाटिल के सबकुछ थे. 

बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2019 में सान्या सागर से हुई थी,  मगर 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद प्रतीक और प्रिया लिवइन में रह रहे थे. कपल अब पति-पत्नी बन चुका है.