18 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मैं हूं न' में नजर आए एक्टर जायद खान ने एक इंटरव्यू में बात की है. एक्टर ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान संग अपनी मुलाकात का खुलासा किया.
जायद खान ने बताया कि फिल्म 'मैं हूं न' के दौरान शाहरुख उन्हें कहते थे कि वो चाहता हैं आर्यन जायद जैसा बने. इसके बाद जायद ने बताया कि सालों बाद उनकी आर्यन संग मुलाकात कैसी थी.
जायद खान शाहरुख खान को शाह भाई कहते हैं. एक्टर की मुलाकात शाहरुख और आर्यन खान से फिल्म 'पठान' प्रीमियर के दौरान हुई थी.
जायद खान ने कहा, 'मैं हूं न में मुझे याद है कि शाह भाई हमेशा माइक पर कहते थे कि मैं चाहता हूं मेरा बेटा आर्यन ऐसा बने. मैं आर्यन से मिला बहुत वक्त के बाद.'
एक्टर ने आगे कहा, 'आर्यन मुझसे मिला और उसने कहा पंजा लड़ाएगा. मैं कहा- हां. फिर हमने पंजा लड़ाया. शाह भाई आए और उन्होंने कहा कैसा है. मैंने कहा- 440 वॉल्ट है ये.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में जायद खान ने फिल्म 'मैं हूं न' के दिनों को याद किया था. उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान टैलेंट से भरे इंसान हैं, लेकिन दूसरों पर इसका प्रेशर नहीं आने देते.
करियर की बात करें तो बॉलीवुड में जायद की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया. अब एक्टर अपने कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.