30 Jan 2025
Credit: Instagram
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, पर एक्टिंग में नहीं, बल्कि डायरेक्शन की दुनिया में.
वह भी किसी फिल्म के जरिए नहीं, बल्कि वेब सीरीज 'स्टारडम' के जरिए. वह इसके डायरेक्टर और मेकर्स दोनों है.
नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पिछले साल नवंबर में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी.
सेट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आर्यन क्रू मेंबर्स को एक सीन समझाते हुए नजर आ रहे थे.
वेब सीरीज 'स्टारडम' बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने के लिए जो संघर्ष किया जाता है, उसकी कहानी बयां करती है.
इसके 6 एपिसोड में सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, बादशाह और बॉबी देओल कैमियो करेंगे.
आर्यन ने पिछले साल मई में अपनी सीरीज की शूटिंग पूरी की और अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.