5 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
लंबे इंतजार के बाद आर्यन खान के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट का ऐलान हो गया है. इस साल आर्यन बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने को तैयार हैं.
आर्यन के शो का नाम The Ba***ds of Bollywood है. इसके टीजर में शाहरुख को देखा गया था, जिनका कहना था कि ये अभी तक सबसे फिल्मी और रोमांचक शो होगा.
आर्यन खान के अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इस साल डेब्यू कर रहे हैं. इब्राहिम को खुशी कपूर संग करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'नादानियां' में देखा जाएगा.
इब्राहिम की हीरोइन खुशी कपूर, इस साल पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. उनकी फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है.
खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डिजिटल डेब्यू किया था. अब बॉक्स ऑफिस पर उनका इम्तिहान पहली बार 'लवयापा' के साथ होने जा रहा है.
श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी 'लवयापा' से अपनी किस्मत बॉक्स ऑफिस पर आजमाएंगे. इससे पहले जुनैद, नेटफ्लिक्स फिल्म 'महाराज' में नजर आ चुके हैं.
नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' से खुशी कपूर के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी अपना डेब्यू किया था.
अगस्त्य नंदा इन दिनों डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में काम कर रहे हैं. इसी फिल्म से वो बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाएंगे. इसमें उनके साथ सिकंदर खेर, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे.
फिल्म 'इक्कीस' से ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी डेब्यू करने वाली हैं. सिमर की अगस्त्य संग जोड़ी देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में दिखेंगी. बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये उनकी पहली पिक्चर होगी. देखना होगा कि डायरेक्टर सुजॉय घोष की ये फिल्म क्या कमाल करती है.
चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी इस साल अपना डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अहान, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म में काम कर रहे हैं.
लंबे वक्त से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के डेब्यू की चर्चा हो रही है. पहले उन्हें फिल्म 'बेधड़क' में नजर आना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब वो 'आंखों की गुस्ताखियां' में दिखेंगी.