बेटे आर्यन के वोडका ब्रांड ने जीता अवॉर्ड, खुशी से गदगद शाहरुख, किया रिएक्ट

6 SEPT 2024

Credit: Instagram

शाहरुख खान के बेटे आर्यन एंटरप्रन्योर हैं. उनके ग्लोबल लग्जरी कलेक्टिव ब्रांड D'yavol वोडका को अवॉर्ड मिला है.

शाहरुख को बेटे पर गर्व

आर्यन के ब्रांड  D'yavol ने अपने सिंगल एस्टेट वोडका के लिए लगातार गोल्ड मेडल जीते हैं. D'yavol वोडका ने सिंगापुर वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन (SWSC) 2024 में डबल गोल्ड जीता.

इसके अलावा इंटरनेशनल वाइन एंड स्पिरिट्स अवार्ड्स (IWSA) 2024 और एशिया इंटरनेशनल स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन (AISC) 2024 में भी गोल्ड जीता है.

D'yavol वोडका इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और UAE में मौजूद है. इसे दूसरी और ग्लोबल मार्केट्स में भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी है.

आर्यन के साथ शाहरुख भी D'yavol ब्रांड के को-फाउंडर हैं. बेटे की इस अचीवमेंट से किंग खान खुश हैं.

शाहरुख ने इंस्टा पर D'yavol की टीम को बधाई देते हुए अपने ह्यूमर अंदाज में लिखा- अब हमें सेल्फ में और ज्यादा स्पेस की जरूरत होगी.

आर्यन ने 2022 में अपने दो बिजनेस पार्टनर्स के साथ स्लैब वैंचर्स नाम की कंपनी खोली थी. इसके अंडर उन्होंने लग्जरी कलेक्टिव ब्रांड D'yavol शुरू किया.

आर्यन और उनके पार्टनर्स ने शराब बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch InBev के साथ मिलकर D'yavol Vodka को लॉन्च किया.

अपने D'yavol ब्रांड के अंडर पिछले साल आर्यन खान ने लग्जरी क्लोजिंग कलेक्शन को लॉन्च किया. जिसका नाम D'yavol X है.

एंटरप्रन्योर होने के अलावा आर्यन ने एंटरटेनमेंट फील्ड में भी कदम रखा है. वो सीरीज स्टारडम बना रहे हैं. वो इसके राइटर और डायरेक्टर हैं.