बधाई हो! बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर असीस कौर शादी के बंधन में बंध गई हैं. असीस ने म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल संग शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.
सिंगर असीस ने रचाई शादी
असीस कौर और गोल्डी की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ गुरुद्वारे में हुई है. कपल ने काफी इंटीमेट तरीके से शादी रचाई है.
असीस और गोल्डी की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग फोटोज फैंस संग साझा की हैं.
शादी की तस्वीरों में असीस ब्लश पिंक कलर के सूट में दुल्हन बनीं काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सिंगर ने अपने ब्राइडल लुक को व्हाइट और ग्रीन स्टोन नेकलेस, मांग टीका के साथ कंप्लीट किया. पिंक सूट संग लाइट मेकअप में असीस काफी जंच रही हैं.
वहीं, उनके पति व्हाइट और पिंक शेरवानी में दूल्हा बने काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने पिंक पगड़ी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
असीस और गोल्डी सोहेल शादी की तस्वीरों में एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग कई रोमांटिक पोज भी दिए.
कपल वेडिंग फोटोज में मेड फॉर ईच अदर लग रहा है. फैंस और सेलेब्स असीस और उनके पति को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शादी से पहले इसी साल जनवरी में असीस ने गोल्डी संग सगाई की थी. दोनों की सगाई भी सादगी से गुरुद्वारे में हुई थी.
सिंगर असीस कौर की बात करें तो उन्होंने अपनी आवाज में कई हिट गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म शेरशाह के गाने 'रातां लंबियां' गाकर मिली.