क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की चर्चा, आशा भोसले की पोती ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

27 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की आइकॉनिक सिंगर आशा भोसले की पोती और सिंगर Zanai Bhosle इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. Zanai का नाम कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जोड़ा जा रहा है. 

Zanai Bhosle की पोस्ट वायरल

दरअसल, हाल ही में Zanai ने ग्रैंड अंदाज में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. पार्टी की एक फोटो में Zanai और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज एक दूसरे संग खिलखिलाकर हंसते-मुस्कुराते दिखे थे. 

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग आशा भोसले की पोती की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गई. फिर देखते ही देखते दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ने लगीं. 

ऐसे में Zanai ने मोहम्मद सिराज संग अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है और सच बताया है. 

Zanai ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोहम्मद सिराज संग अपनी वायरल तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे भाई.

वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने भी Zanai की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर करके लिखा- मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं. बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं. जैसे है चांद-सितारों में...मेरी बहना है एक हजारों में

Zanai Bhosle और मोहम्मद सिराज ने अपनी पोस्ट से डेटिंग की सभी फेक खबरों पर विराम लगा दिया है. दोनों ने ये साफ कर दिया है कि वो दोनों एक दूसरे को बहन-भाई मानते हैं.

Zanai Bhosle की बात करें तो वो दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती हैं. Zanai खुद भी एक सिंगर हैं. वो श्रद्धा कपूर की कजिन भी हैं.

Zanai अब जल्द ही बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 'छत्रपति शिवाजी महाराज' फिल्म में दिखेंगी.