30 Dec 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने करीब पांच दशक तक म्यूजिक इंडस्ट्री में राज किया है. उनके गाए हुए सभी गाने सुपरहिट रहे.
आशा भोसले के नाम कई रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं. उनके गाने हर किसी के फेवरेट हैं. यूं तो उन्होंने कई सारे गाने गाए हुए हैं लेकिन हाल ही में लेजेंडरी सिंगर ने एक ऐसा गाना गाया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है.
आशा भोसले कुछ दिन पहले एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल थीं जहां उन्होंने पंजाबी सिंगर करण औजला का गाना 'तौबा-तौबा' गाया. उनका गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
आशा भोसले अपने अंदाज में इस सुपरहिट गाने को गाती हुई नजर आईं जिसे वहां मौजूद हर किसी ने एन्जॉय किया. वो इसी बीच गाने के वायरल डांस स्टेप को भी करती दिखीं.
लेजेंडरी आर्टिस्ट का इस गाने को गाते देख सिंगर करण औजला भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर की.
करण ने लिखा, 'इस गाने को बहुत प्यार मिला है ना सिर्फ फैंस से बल्कि कई सारे म्यूजिक आर्टिस्ट्स से भी. लेकिन ये पल मेरे लिए बेहद खास है और मैं इसे कभी नहीं भूलुंगा. मैं बहुत धन्य और आभारी हूं.'
'इसने मुझे काफी प्रेरित किया है कि मैं ऐसे ही आपके लिए अच्छे गाने लिखता रहूं और यादें बनाता रहूं.' करण ने आगे लिखा, 'मैंने इसे 27 की उम्र में लिखा और उन्होंने 91 की उम्र में मेरे से भी बेहतर गाया.'
करण के साथ, कई फैंस और एक्टर्स भी आशा भोसले के टैलेंट के मुरीद बन गए हैं. उन्होंने भी इस वीडियो पर कमेंट करके लिखा 'ये कितनी सच्ची आर्टिस्ट हैं, लेजेंड.'
करण औजला का 'तौबा-तौबा' गाना जब से रिलीज हुआ है, ये यंग जेनरेशन में अभी भी काफी पॉपुलर रहा है. गाने में एक्टर विक्की कौशल का डांस भी काफी वायरल हुआ था जिसे सभी ने कॉपी करने की कोशिश की थी.