3 Oct 2024
Credit: Asha Negi
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'हनीमून फोटोग्राफर' आई है, जिसमें आशा नेगी नजर आ रही हैं. टीवी से फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में ये कदम रख चुकी हैं.
टीवी पर टाइपकास्ट होने की जगह आशा ने पहले कुछ छोटे पर्दे से कुछ सालों का ब्रेक लिया, इसके बाद ओटीटी करने का फैसला लिया.
आशा ने जब एक्टिंग में आने का मन बनाया था तो इंटीमेट और किसिंग सीन देने से उन्होंने परहेज रखा था. लेकिन धीरे-धीरे जब समय बदला तो आशा की पॉलिसी भी बदल गई.
इंटीमेट और किसिंग सीन देने में उन्हें अब कोई एतराज नहीं. आशा ने टेली मसाला संग बातचीत में कहा- एक रात में मुझे रियलाइज नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे समय बदलने के साथ मैं कम्फर्टेबल होती गई.
"अगर आज से 8-10 साल पहले मुझे कहा जाता कि एक किसिंग सीन करना है तो शायद मैं उसे करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं होती. पर समय के साथ चीजें बदलीं."
"मैंने खुद को लिमिट नहीं किया. जैसे-जैसे जो डिमांड्स आईं वो मैंने कीं. पर हां, ऐसा कोई मोमेंट नहीं आया कि मुझे कोई चीज मिली हो और मैंने न की हो."
बता दें कि आशा नेगी का टीवी पर वापसी करने का अभी कोई इरादा नहीं है. न ही वो इसके बारे में सोच रही हैं.