ब्रेकअप के बाद Ex-बॉयफ्रेंड के दोस्त को डेट कर रही एक्ट्रेस? मिस्ट्री मैन का थामा हाथ

29 NOV

Credit: Instagram

'पवित्र रिश्ता' की पॉपुलर जोड़ी आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी एक वक्त कपल थे. दोनों को 2013 में शो के सेट पर प्यार हुआ था.

आशा को फिर हुआ प्यार

लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया था. उनकी जोड़ी हिट थी इसलिए रिश्ता टूटने पर उन्हें जज किया गया. सोशल मीडिया पर फैंस से हेट मिला.

ब्रेकअप से बाद एक्स कपल मूव ऑन कर चुका है. अभी भी दोनों में दोस्ती बरकरार है. उनके म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं इसलिए अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है.

फैंस का मानना है आशा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. उनकी इंस्टा पर शेयर की गई कुछ फोटोज को देखने के बाद ये कयास लगने लगे हैं.

एक्ट्रेस ने टीवी कपल सुयश राय, किश्वर मर्चेंट के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इसमें उनके साथ एक्टर आर्यमन सेठ भी नजर आते हैं.

वायरल फोटो में आशा अपने खास दोस्त आर्यमन के बगल में बैठी हैं. उनके हाथों में हाथ डालकर फोटो क्लिक करा रही हैं.

ये तस्वीर देखने के बाद यूजर्स पूछने लगे हैं क्या वे आर्यमन को डेट कर रही हैं. दोनों काफी वक्त से दोस्त हैं. इंस्टा पर उनकी मस्ती करते हुए फोटोज हैं.

दोनों का फ्रेंड सर्कल एक है. सबसे जरूरी बात ये है कि आर्यमन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी के भी दोस्त हैं. दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है.

आर्यमन की बात करें तो, वो सीरियल महाभारत, देवों के देव...महादेव में काम कर चुके हैं. वेब सीरीज तनाव में भी उन्हें देखा गया था.